पति ने पत्नी को प्रेशर कुकर से मारकर किया घायल, रेफर
पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पिपराडीह मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे पति-पत्नी के झगड़े में पति ने पत्नी को प्रेशर कुकर से मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी. डायल 112 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल महिला व उसके पति को रेफरल अस्पताल लाया. रेफरल अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि उसके पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सुगबाउड़ान ग्राम कुसुम बांझी टोला निवासी अनिल हेंब्रम अपनी पत्नी सरिता टुडू के साथ पिपराडीह मुहल्ले में एक किराये के मकान में रहता है. बीते शुक्रवार की शाम से ही पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ. देर रात को पति ने प्रेशर कुकर से अपने पत्नी के कान के पास हमला बोल दिया. इस कारण पत्नी घायल होकर गिर गयी. उसके दोनों बच्चों द्वारा हल्ला करने के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पति अनिल हेंब्रम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि घायल सरिता टुडू को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. पुलिस व स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए महिला व उसके पति अनिल हेंब्रम के परिजन को सूचना दी है. उसके दो बच्चे हंसराज हेंब्रम व युवराज हेंब्रम ने बताया कि माता-पिता में झगड़ा हुआ. पिताजी ने मेरी मम्मी को प्रेशर कुकर से मार दिया. उनके दोनों बच्चों के शर्ट पर भी खून का छींटा पड़ा था. पड़ोसी व समाजसेवी बॉबी आलोक ने दोनों बच्चों को तत्काल बाजार से कपड़ा लाकर बदलवाया.उसके परिजन को सूचना देकर दोनों बच्चों को उसके परिजन को पुलिस की देखरेख में सौंप दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल घायल महिला सरिता टुडू के पति अनिल हेंब्रम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजन द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. लेकिन पुलिस छानबीन करते हुए अग्रेतर कार्य कर रही है.