10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बैरियर से टकरायी बाइक, युवक की मौत

एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी चेक पोस्ट के समीप गुरुवार को सड़क पर लगे पुलिस बैरियर से एक बाइक के टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी चेक पोस्ट के समीप गुरुवार को सड़क पर लगे पुलिस बैरियर से एक बाइक के टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के करहारी खोरी महुआ गांव निवासी संजय कुमार राय के पुत्र ललन राय (21) के रूप में हुई है. मृतक ललन के परिजन ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग में पढ़ाई कर रहा ललन नये वर्ष की छुट्टी मनाने अपने घर आया था. घर से वह अपने बाइक से गिद्धौर थानाक्षेत्र के गंगरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर गया था. गुरुवार की देर शाम को वह गंगरा से वापस अपने घर करहारी लौट रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना से परिवार के लोग बेहद सदमे में है.

सड़क पर बैरियर रखने के तरीके पर उठ रहे है सवाल

सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी कॉलेज के समीप शराब तस्करी पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है जहां खासकर चकाई की ओर से आ रहे वाहनों की जांच की जाती है. लेकिन यहां जिस तरह बैरियर सड़क पर बिना किसी अलार्म लाइट के रखा जाता है उससे कई बार यहां या तो दुर्घटना हुई है या फिर दुर्घटना होते होते बची है. बीते गुरुवार रात्रि इसी चेकपोस्ट पर सड़क पर लगे बैरियर से एक युवक की जान चली गई. बाइक सवार युवक की बाइक तेज गति के कारण सड़क पर लगाए गए बैरियर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल रात्रि में इन बैरियर से पूर्व कोई अलर्ट लाइट नहीं लगाया गया है लिहाजा पहली बार इस सड़क पर सफर करने वाले चालक को परेशानी होती है. चिकनी सड़क पर तेज रफ्तार वाहन जब अचानक सड़क पर बैरियर देखता है तब उसे गति के कारण वाहन नियंत्रण में परेशानी होती है. हद तो तब हो जाती है जब चकाई की ओर से आ रहे वाहनों को रुकवाने के लिए वाहन के आगे उत्पाद पुलिस कर्मी सड़क किनारे खड़े बैरियर को अचानक सड़क पर खींचकर वाहन के आगे कर देते है. उत्पाद पुलिस की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत से कई चार पहिया वाहन बैरियर से टकराते टकराते बचे है. क्षेत्र के लोग ऐसे बैरियर के उपयोग पर कई बार आपत्ति भी जता चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें