बेला गांव में अप्रैल 2026 में बनकर तैयार हो जायेगा मेडिकल कॉलेज- प्रबंध निदेशक
बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को बेला गांव पहुंचकर वहां बनाये जा रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति का जायजा लिया.
जमुई. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को बेला गांव पहुंचकर वहां बनाये जा रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य भवन, नर्सिंग वार्ड, ओपीडी भवन सहित अन्य सभी अर्ध निर्मित भवनों का जायजा लिया. साथ ही बैठक कर कई तरह के दिशा-निर्देश दिये. प्रबंध निदेशक ने कहा कि अप्रैल 2026 तक हर हाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा तथा इसे प्रभावी कर दिया जायेगा. प्रबंध निदेशक ने कहा कि वर्ष 2021 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तथा किसी कारण से इसका निर्माण कार्य में 6 महीने का व्यवधान आ गया. हालांकि पिछले 6 महीने में निर्माण कार्य में काफी तेजी आई है और मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे पूरा करने के लिए अप्रैल 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है और हमारी कोशिश यही है कि लक्षित समय में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए. बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक धर्मेंद्र कुमार मंगलवार को पटना से मुंगेर पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण का जायजा लिया. इसके बाद वह खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला पहुंचे थे. यह भी बता दें कि धर्मेंद्र कुमार उस वक्त जमुई के तत्कालीन जिलाधिकारी थे, जब जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के आधारभूत संरचना रखी जा रही थी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में लगी कंपनी के कई अधिकारी व कमी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है