Loading election data...

आपके द्वार कार्यक्रम में कई आवेदनों का हुआ निष्पादन

प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के बाबा गरभु स्थान परिसर में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:59 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के बाबा गरभु स्थान परिसर में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कोषांग पदाधिकारी काजल मोदी, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ आरती भूषण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन, खाद आपूर्ति पदाधिकारी शिव पूजन कुमार, मुखिया भोला यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया. जिला कोषांग पदाधिकारी काजल मोदी ने लोगों से कहा कि आप अपनी समस्याओं को शिविर में उपस्थित अधिकारी के समक्ष रखें, उसका निष्पादन होगा. मौके पर विद्युत विभाग, आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा, सांख्यिकी, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, पीएचईडी, आवास सहित कई विभागों के काउंटर लगाये गये थे और जन समस्याओं से जुड़ा आवेदन लते हुए त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

लक्ष्मीपुर.

प्रखंड स्थित मटिया पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर लगाया गया. शिविर में 58 लोगों ने आवेदन दिया, इसमें से 17 का निष्पादन ऑन-द-स्पॉट किया गया. शेष बचे 41 आवेदन को संबंधित विभाग को दिया गया. मौके पर जिला खनिज विकास पदाधिकारी अखलाक हुसैन बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रविकांत, बीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, एमओ अजय कुमार, खनिज निरीक्षक मिथुन कुमार के अलावा कई पदाधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

झाझा.

प्रखंड स्थित

धमना पंचायत सरकार भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में सभी विभाग के द्वारा लगाये स्टाॅल पर लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया.

अलीगंज.

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत सरकार भावन में शिविर लगाया गया. शिविर में आये कई आवेदन का ऑन-द-स्पोट निष्पादन किया गया जबकि शेष बचे आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास भेज दिया गया.

बरहट.

प्रखंड स्थित सामुदायिक भवन बरियारपुर में आयोजित प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम दर्जनों लोगों ने पेंशन, पीएम आवास, आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, पेयजल आदि को लेकर आवेदन दिया गया. जिसका निष्पादन करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को भेज दिया गया.

खैरा

. गोपालपुर पंचायत के घनबेरिया चौक स्थित सामुदायिक भवन परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया. अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये सरकार और प्रशासन संकल्पित है. उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दें. जो भी प्राप्त होगा उसका निष्पादन अबिलंब किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version