जमुई में हुए हैं विकास के कई कार्य, आगे भी रहेंगे जारी – सीएम

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई जिले में चल रही विकास योजनाओं के संबंध में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:00 PM

जमुई . प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई जिले में चल रही विकास योजनाओं के संबंध में समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेली मेडिसीन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. इसके अलावा हर पंचायत में 10 प्लस 2 विद्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, दाखिल खारिज, परिमार्जन, परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराये गये सार्वजनिक कुएं, पोखर व तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में डीएम ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं. जमुई जिले में हुए हैं विकास के कई कार्य, आगे भी होंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि जमुई जिले में विकास के अनेक कार्य कराये गये हैं. यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आइटीआइ, सभी अनुमंडलों में आइटीआइ, जीएनएम संस्थान एवं अनेक सड़क तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. यहां जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निर्माण कराया गया है. झाझा में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया. साथ ही जमुई में अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया गया. बरहट में नये आवासीय विद्यालय का निर्माण शुरू किया गया है. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की भी स्थापना की गयी है. जमुई में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. नेतरहाट विद्यालय की तर्ज पर वर्ष 2010 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई. यह नियमित रुप से संचालित है. लछुआरा में महावीर जैन मंदिर के बगल में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. मंदिर से चोरी हुई मूर्ति प्रशासन की सख्ती से बरामद की गयी थी. उसके बाद सुंदर मंदिर का निर्माण कराया गया, जहां उन्हें स्थापित किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 34 पंचायतों सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है और शेष 145 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भी जून, 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा. जमुई जिले में हर घर बिजली पहुंचा दी गयी है. यहां 2 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन तथा 22 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है. 38 डेडिकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है, इससे किसानों को 2607 बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो. 18,517 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है जिससे लाख 37 हजार जीविका दीदियां जुड़ी हुई हैं. साथ ही जिले में 4 जीविका दीदी की रसोई भी संचालित है. जमुई जिले में विकास के कई कार्य किए गए हैं. जो काम बाकी है, उसके साथ-साथ और नये काम भी जमुई जिले के लिए कराये जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा- विकास की योजनाओं को कैबिनेट से कराया जा रहा है पास समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमने कई जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा है. आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी जो बातें और समस्याएं रखी हैं, उसे अधिकारियों ने नोट कर लिया है. हम अधिकारियों से कहेंगे कि यहां जो भी जरूरतें हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें. सीएम ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों का दौरा किया गया है और इस दौरान जो घोषणाएं की गयी हैं, उन सबको कैबिनेट से पास कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार के जिलों में प्रगति यात्रा के क्रम में 20 हजार करोड़ रुपये की कुल 188 योजनाओं की घोषणाएं की. इसमें से मंत्रिपरिषद ने 121 योजनाओं की स्वीकृति दी. इसके साथ ही विभागीय स्तर पर 67 योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर प्रकार से बिहार की तरक्की हो. वर्ष 2005 के बाद हमलोगों ने बिहार में विकास के जो काम किये हैं, उसे याद रखियेगा. हम प्रारंभ से ही पूरे बिहार का समय-समय पर दौरा करते रहे हैं. प्रगति यात्रा का कार्यक्रम जब बनाया गया तो अधिकारियों ने सभी जिलों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और हमने उस पर काम करने के लिए कहा. अब उन सब चीजों पर काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के कार्य कराये गये हैं. आप लोग सब इसे याद रखियेगा. हमने सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया है. सीएम ने कहा कि बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 से हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया, तब से निरंतर हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं. स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की केन्द्र सरकार में हम मंत्री थे. उन्होंने मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. हम शरू से ही भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारे और भी सहयोगी दल हैं, सभी के साथ मिलकर बिहार और देश का विकास करेंगे. वर्ष 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, आप सभी इससे अवगत हैं. शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे. हिन्दू-मुस्लिम के बीच प्रायः झगड़े होते थे, जिसे हमने खत्म कराया. सीएम ने कहा कि पहले अस्पतालों में इलाज का इंतजाम नहीं था, सड़कें जर्जर थीं. शिक्षा की हालत ठीक नहीं थी. अस्पतालों में मरीजों को दवा नहीं मिलती थी. जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है. हर क्षेत्र में विकास के काम किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अब डर और भय का माहौल खत्म हो गया है. शांति एवं भाईचारा का वातावरण कायम है. बिहार में पहले बिजली की स्थिति काफी दयनीय थी. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न के बराबर रहती थी. शहरी क्षेत्रों में भी बिजली अनियमित रूप से आठ घंटे ही रहती थी. हमने अपनी सरकार में शिक्षा को बढ़ावा देने का किया काम मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पोशाक योजना की शुरुआत की गयी. वर्ष 2009 से लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू की गयी थी, लेकिन जब लड़कों ने मांग की तो वर्ष 2010 से उनके लिए भी साइकिल योजना शुरू की गयी. लड़कियों को जब साइकिल मिली तो वे समय पर स्कूल जाने लगीं. इसके साथ ही लड़कियां शाम में अपने माता-पिता को बाजार भी ले जाती हैं, यह दृश्य देखकर काफी अच्छा लगता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है. हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराये हैं. बिहार के किसी भी कोने से पहले छह घंटे में लोग पटना पहुंचते थे, अब उसे घटाकर पांच घंटे किया गया है. इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है. बिहार में बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली की गयी है. स्कूल भवनों का निर्माण कराकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने का प्रयास किया गया है. बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों की बहाली की गयी है एवं आगे भी की जा रही है. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को परीक्षा के माध्यम से सरकारी मान्यता प्रदान की जा रही है. मदरसों को भी सरकारी मान्यता प्रदान की गयी और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के अनुरूप वेतन दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या काफी कम थी. जब हमलोगों की सरकार बिहार में बनी तो हमलोगों ने वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह जीविका की संख्या को बढ़ाया. बिहार में अब स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है जिनसे 1 करोड़ 35 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हैं. बैठक में ये लोग रहे मौजूद समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने हरित पौधा और प्रतीक चिह्न भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद अरुण कुमार भारती, विधायक श्रेयसी सिंह, विधायक दामोदर रावत, विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, नगर परिषद के अध्यक्ष मो. हलीम, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय कुंदन कृष्णन, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, डीएम अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version