घने कोहरे के कारण झाझा होकर गुजरने वाली कई मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रदद्
सर्दी के मौसम के दौरान अनुमानित कोहरे की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने को लेकर विभाग के द्वारा कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की जायेंगी.
झाझा. सर्दी के मौसम के दौरान अनुमानित कोहरे की स्थिति को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित करने को लेकर विभाग के द्वारा कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की जायेगी. जानकारी देते हुए सीपीआरओ एस चंद्र ने बताया कि सर्दियों के महीनों के दौरान घना कोहरा आम घटना है. इसे देखते हुए कई ट्रेनों को परिचालन रद्द किया गया है.
हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस आगामी 03 दिसंबर, 06 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 17 दिसंबर, 20 दिसंबर, 24 दिसंबर, 27 दिसंबर, 31 दिसंबर, 03 जनवरी, 07 जनवरी, 10 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी, 31जनवरी, 04 फरवरी, 07फरवरी, 11फरवरी, 14फरवरी, 18फरवरी , 21फरवरी, 25 फरवरी , 28 फरवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस आगामी 04 दिसंबर, 07 दिसंबर, 11दिसंबर, 14 दिसंबर, 18दिसंबर, 21दिसंबर, 25दिसंबर, 28दिसंबर, 01जनवरी, 04/जनवरी, 08जनवरी, 11जनवरी, 15जनवरी, 18जनवरी, 22जनवरी, 25जनवरी, 29जनवरी, 01फरवरी, 05फरवरी, 08फरवरी, 12फरवरी, 15फरवरी, 19फरवरी, 22फरवरी, 26फरवरी, 01मार्च को रद्द रहेगी.
झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22198 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस आगामी 06 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर, 27 दिसंबर, 03जनवरी, 10 जनवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता -झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस आगामी08 दिसंबर, 15दिसंबर, 22दिसंबर, 29दिसंबर, 05/01, 12 जनवरी को रद्द रहेगी.
हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस आगामी 01दिसंबर, 08 दिसंबर, 15 दिसंबर, 22 दिसंबर, 29 दिसंबर, 05 जनवरी, 12 जनवरी, 19 जनवरी, 26 जनवरी, 02 फरवरी, 09 फरवरी, 1 फरवरी, 23 फरवरी को नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम बाघ- हावड़ा एक्सप्रेस आगामी 03 दिसंबर, 10 दिसंबर, 17 दिसंबर, 24दिसंबर, 31दिसंबर, 07 जनवरी, 14 जनवरी, 21 जनवरी, 28 जनवरी, 04 फरवरी, 11 फरवरी , 18 फरवरी 25 फरवरी को नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर संबंधित स्टेशन प्रबंधक को सूचना दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है