Jamui News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर प्री-नन-इंटरलॉकिंग व इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कई ट्रेनों को किया रद्द

भूपदेवपुर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू होगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:34 PM

झाझा.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के खरसिया-रायगढ़ के तीसरे/चौथे विद्युतीकृत सेक्शन में भूपदेवपुर स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी चालू होगी. इसके लिए आगामी 10 सितंबर से 15 सितंबर तक 06 दिन प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और आगामी 16 सितंबर से 22 सितंबर तक 07 दिन नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आगामी 10 सितंबर, 13 सितंबर, 17 सितंबर और 20 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आगामी 10 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर और 21 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. 22843 बिलासपुर-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस आगामी 13 सितंबर और 20 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. 22844 पटना-बिलासपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस आगामी 15 सितंबर और 22 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गयी है.

रेलवे बिजली कर्मी घायल, रेफर

झाझा.

रेलवे कॉलोनी में बिजली की गड़बड़ी ठीक करने के दौरान शुक्रवार को बिजली मिस्त्री समर टुड्डू सीढ़ी से गिरकर घायल हो गये. घायल अवस्था में उन्हें रेलवे पॉली क्लिनिक लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लोगों ने बताया कि बिजली मिस्त्री समर टुड्डू के साथ दो और मिस्त्री लाइन ठीक करने में लगे थे. सदर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version