11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह मंडल में आरयूबी के निर्माण के लिए कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

सियालदह मंडल अंतर्गत दमदम जंक्शन -डानकुनी सेक्शन में बाली घाट एवं बाली हॉल्ट स्टेशनों के बीच रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के लिए 100 घंटे के लिए ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक लिया जायेगा.

झाझा. सियालदह मंडल अंतर्गत दमदम जंक्शन -डानकुनी सेक्शन में बाली घाट एवं बाली हॉल्ट स्टेशनों के बीच रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के लिए 100 घंटे के लिए ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. सूचना पदाधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर ट्रेन संख्या 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस आगामी 21, 23 व 25 जनवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन आगामी 22 जनवरी को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस आगामी 23 जनवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस के परिचालन को ही आगामी 22, 24 तथा 26 जनवरी के दिन रद्द कर दिया गया है. सूचना अधिकारी ने बताया कि सभी स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गई है.

दमदम जंक्शन-नैहाटी के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें

23 जनवरी को ट्रेन संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस

23 जनवरी को ट्रेन संख्या 12325 कोलकाता-नांगलडैम गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस24 जनवरी को ट्रेन संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस 25 जनवरी को ट्रेन संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 25 जनवरी को ट्रेन संख्या 12326 नंगलडैम- कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

26 जनवरी को ट्रेन संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस26 जनवरी को ट्रेन संख्या 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस26 जनवरी को ट्रेन संख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस

जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार को ले कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

झाझा. उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन जीर्णोद्धार को ले कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हाजीपुर सूचना पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि उक्त स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटलाकिंग कार्य किये जाने के कारण जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसमें किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर गुजरने वाली हावड़ा- जम्मूतवी- हावड़ा एक्सप्रेस भी शामिल है. उन्होंने बताया कि हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस आगामी 01 व 04 मार्च तथा जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस आगामी 03 व 06 मार्च को रद्द रहेगी. इसके अलावे आगामी 17 जनवरी, 18 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 25 जनवरी, 28 जनवरी, 31 जनवरी, 01 फरवरी, 04 फरवरी, 07 फरवरी, 08 फरवरी, 11 फरवरी, 14 फरवरी, 15 फरवरी, 18 फरवरी, 21 फरवरी, 22 फरवरी, 25 फरवरी तथा 28 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाय विजयपुर स्टेशन पर ही किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें