18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

सीपीआरओ ने दी जानकारी

झाझा. हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड पर संरक्षित परिचालन को लेकर आगामी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. कुछ काे आंशिक रूप से रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दिसंबर से फरवरी के दौरान ठंड का मौसम रहता है और अत्यधिक ठंड होने पर घना कोहरा भी रहता है. इसे लेकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22198 आगामी 6 दिसंबर से 10 जनवरी तक रद्द कर दी गयी है. जबकि कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22197 आगामी 8 दिसंबर से 12 जनवरी तक रद्द कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12327 आगामी 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक व देहरादून -हावड़ा उपासना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12328 आगामी 4 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द कर दी गयी है. हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी, जबकि काठगोदाम-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13020 प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें