झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके नरगंजो स्थित सिरसा जंगल में आग लग गयी है. इसमें सैकड़ों हरे पेड़ पौधे जल गये हैं. जंगल में आग लगने की सूचना स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग को लगते ही आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत जारी हैं, जहां दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने भी कई तरह के उपाय अपनाकर जंगल में लगी आग को बुझाने का अनवरत प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान उस क्षेत्र में लगे दर्जनों पौधे जल गये. घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारी अनीश कुमार समेत अन्य लोगों को लगते ही वे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि दूर-दूर तक फैली आग को बुझा पाने में मुश्किल हो रही है. फॉरेस्टर अनीश कुमार ने बताया कि झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के दाएं-बाएं जंगल में आग लग गयी है. लगता है किसी ने जलती हुई सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक दिया. इस कारण जंगल में आग लग है. आग बुझाने को लेकर हमलोग लगातार कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने काे मशक्कत लगातार जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है