18 से शादी-विवाह का लग्न शुरू, गूंजेगी शहनाई

नवंबर में नौ तथा दिसंबर में भी नौ वैवाहिक लग्न

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:08 PM
an image

जमुई

कार्तिक पूर्णिमा के बाद 18 नवंबर से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होगा, यानि शहनाई बजनी शुरू हो जायेगी. श्रीदेव पांडेय, शिरोमणि झा सहित अन्य पंडितों ने बताया कि 18 नवंबर से शादी-विवाह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि विवाह मुहूर्त में रवि-गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी माना जाता है. वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर में नौ तथा दिसंबर में भी नौ वैवाहिक लग्न हैं. इस वर्ष 17 जुलाई देवशयनी एकादशी के दिन से चातुर्मास शुरू हुआ था. चातुर्मास में शादी-विवाह से लेकर सभी प्रकार के मांगलिक कार्य बंद थे.

गाड़ी, बैंड-बाजे शुरू हो चुकी है बुकिंग –

18 नवंबर से शुरू हो रहे वैवाहिक कार्य समेत अन्य मांगलिक कार्यों के लिए लोगों ने वाहनों, बैड-बाजे से लेकर विवाह भवन की बुकिंग शुरू कर दी है. बाजारों में आभूषण, वस्त्र आदि की खरीदारी के लिए लोग आने लगे हैं. टेंट-शमियाना, पंडाल से लेकर हलवाई आदि की भी बुकिंग की जा रही है. कई लोगों ने बताया कि दो माह में विवाह के मात्र 18 मुहूर्त रहने के कारण लोगों को बैंड बाजे से लेकर वाहनों की बुकिंग करने में काफी परेशानी हो सकती है. संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोग अभी से ही महंगे दर पर भी बुकिंग कर रहे हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version