Loading election data...

नाबालिग को बंधक बनाकर करायी शादी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पकड़ौआ विवाह का वीडियो

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:38 PM

खैरा. बिहार में पकड़ौआ विवाह के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. एक ऐसा ही मामला अब खैरा में भी सामने आया है, जहां एक नाबालिग का पकड़ौआ विवाह करवा दिया गया. दरअसल खैरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को बंधक बनाकर उसकी जबरन शादी कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उक्त वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जबरन एक नाबालिग लड़के से एक युवती के मांग में सिंदूर भरवा रहे हैं. इस दौरान जब वह लड़का इनकार करता है ,तो उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं. मामला खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर का बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. उक्त वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि गोपालपुर निवासी गनौरी ठाकुर समेत तीन अन्य लोगों ने मिलकर उस नाबालिग लड़के का अपहरण किया, फिर जबरन उसकी शादी करा दी. घटना को लेकर नाबालिग के परिजनों ने खैरा थाने में आवेदन दिया है. वहीं लड़की पक्ष के लोगों ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. खैरा थाना क्षेत्र के निवासी ने थाने में दिये अपने आवेदन में बताया है कि तीन मई को गोपालपुर निवासी गनौरी ठाकुर अपने तीन सहयोगियों के साथ उसके घर पर पहुंचा और जबरन उसके 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र को अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गोपालपुर ले गये, जहां कुड़वाटांड़ निवासी एक युवती के साथ उसकी जबरन शादी करा दी. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी. किसी ने इस जबरन शादी का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि लड़की को भगाकर शादी करने के मामले में केस दर्ज हुआ है, लड़का पक्ष ने भी आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version