गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत निचली सेवा गांव के गोबरदाहा टोले में सोमवार रात 25 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि विवाहिता पारिवारिक विवाद से परेशान थी, जिससे तंग आकर उसने सोमवार रात यह आत्मघाती कदम उठाया. हालांकि इस मामले में मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि पेट दर्द के बाद उसकी मौत हुई है. ससुराल पक्ष के लोगों ने जल्दबाजी में उसका दाह-संस्कार भी कर दिया. इसके बाद इस मामले में अब संदेह उत्पन्न हो गया है. जानकारी के अनुसार गोबरदाहा टोला निवासी ललन यादव की 25 वर्षीय पत्नी मिलन देवी ने घरेलू विवाद से तंग आकर सोमवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजन जब तक कुछ सोच समझ पाते मिलन देवी की मौत हो गयी. घटना के वक्त सभी परिजन घर में सोये हुए थे, आस पड़ोस के ग्रामीणों की मानें तो महिला की मौत कैसे और क्यों हुई इस पर संदेह की स्थिति बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर मृतक महिला का अंतिम संस्कार ससुराल वालों द्वारा कर दिये जाने की बात कही जा रही है. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मृतक युवती के परिजनों से घटना की जानकारी मिली है. पेट दर्द की शिकायत के बाद मौत होने की बात परिजनों ने कही है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है