दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या
किऊल निवासी पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिरचा गांव में बीते शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में एक विवाहित महिला की मौत का मामला सामने आया है. मृत महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. इस संबंध में मृत महिला बंदिता के पिता किऊल थाना क्षेत्र के बंशीपुर महादेव नगर निवासी गोपाल पासवान ने बताया कि मैंने अपनी पुत्री ने बंदिता कुमारी की शादी 23 मई 2019 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिरचा गांव निवासी चौकीदार प्रेम पासवान के पुत्र दिवाकर कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा बाइक की मांग को लेकर मेरी पुत्री के साथ मारपीट की जाती थी. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार की सुबह 5:00 फोन के माध्यम से मेरी पुत्री बंदिता कुमारी की मौत की सूचना दी गयी. घटना की सूचना पाकर पुत्र अक्षय कुमार एवं पुत्री निशा कुमारी मिरचा गांव पहुंचे. पहुंचने पर देखा कि मेरी पुत्री के शव पर हाथ-पैर व गाल में जख्म का निशान है. मायके वालों का आरोप है कि मृतक के भाई-बहन को बंधक बनाकर ससुरालवालों द्वारा आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामले में शनिवार को पिता द्वारा बंदिता कुमारी के पति दिवाकर पासवान, ससुर प्रेम पासवान, सास गिरिजा देवी, देवर प्रभाकर पासवान व प्रवेश कुमार के खिलाफ बाइक की मांग को लेकर हत्या करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. इस संबंध में जानकारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.