विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:33 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी नीरज पासवान की 22 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है. मृतका काजल के मायके पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. नगर परिषद क्षेत्र के डूमरपोखर निवासी पिता कारू पासवान ने बताया कि काजल की शादी इसी साल 18 अप्रैल को हिंदू रीति रिवाज से केशोपुर निवासी नीरज पासवान से की थी. दामाद नीरज ने दिन के तीन बजे फोन से सूचना दी कि काजल के पेट में दर्द हो रहा है और तबीयत खराब है. हमलोग इसे लेकर चिकित्सक के पास जा रहे हैं और इतना बोलकर फोन काट दिया. हम लोग आनन-फानन में केशोपुर पहुंचे तो देखे कि मेरी पुत्री का शव आंगन में पड़ा हुआ है और घर के लोग फरार हैं. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से काजल को पति व ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे. इसे लेकर पंचायत भी हुई थी. इसके बावजूद उनलोगों के कार्यकलाप में कोई बदलाव नहीं आया और मारपीट कर मेरी बेटी की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस केशोपुर गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version