वापी में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत

घटना को लेकर तरह-तरह की हो रही चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:53 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के हरदीमोह गांव निवासी विवाहिता की गुजरात के वापी में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. इसके बाद सोमवार को उसका शव खैरा लाया गया, जहां परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतका की पहचान हरीदीमोह गांव निवासी लालू यादव की 27 वर्षीय पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक महिला का पति गुजरात में मजदूरी करता है. लगभग एक महीने पहले वह पत्नी को अपने साथ वापी ले गया था. परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होते रहता था. इसी बीच पारिवारिक कलह की वजह से कविता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने वापी की स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की छानबीन की और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतका कविता देवी का 11 महीने का एक बच्चा भी है, जो फिलहाल अपने परिवार वालों के साथ रहता है. एंबुलेंस से मृतका का शव गांव लाया गया. गांव आने के बाद मामले को लेकर मायके वालों की तरफ से स्थानीय पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गयी है. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि मृतका अपने पति के अवैध संबंध से परेशान थी, इसमें पहले उसके मायके वालों की तरफ से हत्या की आशंका भी जतायी गयी थी. लेकिन बाद में मृतका के बेटे के नाम पर उसके पति की सारी जमीन रजिस्ट्री कर देने के आश्वासन के बाद मायके वालों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. पुलिस को इस मामले की कोई सूचना नहीं दी गयी है तथा समाचार संप्रेषण तक मृतका के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version