संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के जामु-खरेईया पंचायत के रानीकुरा गांव निवासी आशीष कुमार की पत्नी रूबी कुमारी की मौत होने पर मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस जवान व एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर छानबीन की. पूछताछ के क्रम में मृतक महिला के ससुराल वालों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम रूबी को किसी जहरीले जीव ने काट लिया था. इसके बाद रूबी को रेफरल अस्पताल ले गये थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक के निर्देशानुसार बेहतर इलाज के लिए जमुई ले जाया जा रहा था, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतका रूबी के पिता झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ गांव निवासी दुलारचंद्र चौधरी ने थाने में बेटी के ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने अपने दामाद, समधी, दामाद के भाई, दामाद की मां, बहन को नामजद बनाया है. मृतक महिला के पिता दुलारचंद्र चौधरी ने बताया कि सात साल पहले बेटी रूबी की शादी की थी. दो-चार साल तक सब ठीक रहा. उसके बाद इसके ससुराल वालों ने बुलेट गाड़ी मांगनी शुरू कर दी, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण हमलोग देने में असमर्थता जता रहे थे. शुक्रवार की देर शाम दामाद के भाई ने फोन कर रूबी की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही हमलोग रूबी की ससुराल पहुंचे, तो देखा कि मेरी बेटी मृत पड़ी थी.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका रूबी के मायके वालों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है