वृद्ध दंपती की हत्या से दहल उठा मशान गांव
थाना क्षेत्र की कानन पंचायत अंतर्गत चिलको मशान गांव वार्ड संख्या तीन निवासी जासो देवी व उसके पति जागेश्वर भुल्ला की हत्या हो जाने के बाद पूरा गांव दहल उठा.

झाझा. थाना क्षेत्र की कानन पंचायत अंतर्गत चिलको मशान गांव वार्ड संख्या तीन निवासी जासो देवी व उसके पति जागेश्वर भुल्ला की हत्या हो जाने के बाद पूरा गांव दहल उठा. सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों गांव के लोग जुट गये व हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे. एक साथ पति-पत्नी की तेज धारदार हथियार से हत्या करने से चिलको मशान समेत आसपास के गांवों में लोग दहशत में हैं. दिनदहाड़े दर्जनों लोगों के सामने दंपती की हत्या के बाद जहां गांव के लोग अपना-अपना घर छोड़कर फरार हो गया, वहीं दूसरे गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उस गांव से एक साथ तीन शवों को पुलिस ने उठाकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक जासो देवी व जागेश्वर भुल्ला का पुत्र विनोद, गंगू, छोटका आदि ने बताया कि होली के बाद से ही गांव में विवाद चल रहा था. मृतक दंपती के पुत्रों ने बताया कि फागु खैरा कई दिनों से बीमार चल रहा था. दो दिन पूर्व उसे झाड़फूंक कराने के लिए ओझा भी आया था. ओझा झाड़-फूंककर सोमवार अहले सुबह चला गया. फागु खैरा पास के ईंट-भट्ठा में काम करने के लिए चला गया, लेकिन 10:00 बजे दिन में उसकी मौत हो गयी. मौत हो जाने के बाद से ही उसके पुत्र अशोक व कुछ ग्रामीण लगातार आक्रोशित होकर मशान गांव में आकर हमलोगों के माता-पिता के साथ बुरी तरह से गाली-गलौज करने लगे. हमलोग उस समय गांव में नहीं थे. मेरे माता-पिता को दर्जनों लोगों ने मशान गांव से घसीटकर डेढ़ किलोमीटर दूर चिलको गांव ले गया. जहां फागु खैरा का शव रखा हुआ था. चिलको गांव के दर्जनों ग्रामीण एक साथ आक्रोशित होकर मेरे माता-पिता से मृतक फागु खैरा को जिंदा करने की बात करने लगे. बात बढ़ने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. तभी अशोक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी व तेज धारदार हथियार से मेरे माता-पिता हमला कर दिया, इससे दोनों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दर्जनों लोगों के समक्ष मेरे माता-पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हम चार भाई व चार बहन हैं. अब हमलोग किसके सहारे रहेंगे. दिन दहाड़े हुई हत्या से आसपास के लोग सकते में है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है. फिलहाल गांव से लोग पलायन कर गये हैं. दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना में शामिल सभी लोगों की जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है