नकाबपोश अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य पर लगाया रोक

नकाबपोश अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य पर लगाया रोक

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:59 PM

नकाबपोश अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य पर लगाया रोक, छानबीन में जुटी पुलिस

फोटो 18 घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस.

प्रतिनिधि,सिमुलतला

चार मोटरसाइकिल से आये नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर थाना क्षेत्र के नागवे गांव में निर्माणाधीन सड़क के कार्य पर रोक लगा दिया. निर्माण कार्य में रहे मुंशी गनौरी यादव, मजदूर हीरालाल पंडित, संतोष मुर्मू, जसवंत मुर्मू, मुन्ना मुर्मू, पूरन सोरेन, विशुनदेव तांती, कृष्ण कुमार राय ने बताया कि अन्य दिनों के तरह हमलोग कार्य कर रहे थे, तभी अचानक शाम चार बजे तीन-चीर मोटरसाइकिल पर सवार 12 की संख्या में अपराधी आया और पिस्तौल व लाठी-डंडा दिखाकर गाली-गलौज करते हुए सारा सामान फेंक दिया. अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि आज से कार्य बंद रहेगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो अंजाम बुरा होगा. अपराधियों के जाने के बाद मुंशी इंद्रदेव यादव इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि यह शरारती तत्वों का काम है, पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक ले रही है. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार 76 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version