छत से गिरकर राज मिस्त्री घायल
नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में मंगलवार को नव निर्मित मकान के छत से गिरकर एक राजमिस्त्री घायल हो गया.
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में मंगलवार को नव निर्मित मकान के छत से गिरकर एक राजमिस्त्री घायल हो गया. घटना के बाद उनके सहयोगियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल राजमिस्त्री सदर थाना क्षेत्र के सिकेहरिया गांव निवासी प्रमोद तांती है. साथ काम कर रहे लोगों ने बताया कि कई दिनों से प्रमोद तांती कल्याणपुर स्थित नवनिर्मित मकान में राजमिस्त्री के रूप में काम कर रहा था. रोज की तरह मंगलवार को भी प्रमोद प्रथम तल्ले पर काम कर रहा था तभी अचानक नीचे गिर गया और घायल हो गया. घायल राजमिस्त्री का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है