पटना में टीबीटी अवार्ड से सम्मानित हुए मवि कोनन के शिक्षक रंजीत कुमार

शिक्षक रंजीत कुमार पढ़ाने की अनोखी शैली के कारण क्षेत्र में हैं चर्चित

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:06 PM

सिकंदरा. गीत-संगीत के साथ-साथ गतिविधि आधारित शिक्षा देने को लेकर बच्चों के बीच लोकप्रिय हुए मध्य विद्यालय कोनन के शिक्षक रंजीत कुमार को रविवार को राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड से सम्मानित किया गया. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. पटना के लॉ-कॉलेज में आयोजित समारोह में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शिक्षक रंजीत कुमार को यह सम्मान दिया. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार, पूर्व कुलपति केसी सिन्हा, पूर्व संकायाध्यक्ष शिक्षा विभाग, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय डॉ ज्ञानदेव मणी त्रिपाठी, डॉ कुमार गौरव समेत कई लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद उपस्थित थे. विदित हो कि राज्य स्तरीय टीबीटी अवार्ड सरकारी विद्यालय के वैसे शिक्षकों को दिया जाता है जो नवाचार, नई तकनीक व गतिविधि आधारित पढ़ाई से बच्चों को पढ़ाते हैं. मध्य विद्यालय कोनन के शिक्षक रंजीत कुमार पढ़ाई की अनोखी शैली के कारण क्षेत्र में काफी चर्चित हैं. गीत-संगीत व गतिविधि आधारित पढ़ाई के कारण स्कूल के बच्चों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. मनोरंजक पढ़ाई व खेल-खेल में शिक्षा देने संबंधित इनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होकर सुर्खियां बटोर चुका है. पढ़ाई की अनोखी शैली के कारण शिक्षक रंजीत कुमार को प्रखंड व जिला के कई मंचों पर भी सम्मानित किया जा चुका है. जबकि बीते गुरुवार को पटना में द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स समूह के द्वार रंजीत कुमार को टीबीटी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. टीबीटी अवार्ड से सम्मानित होने के बाद क्षेत्र के शिक्षाविद व शिक्षकों ने खुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version