लोक अदालत में ज्यादा-से-ज्यादा वाद का हो निष्पादन, थाने का सहयोग अपेक्षित
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर की बैठक
जमुई. आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राकेश रंजन ने गुरुवार को जिला स्थित सभी थाने के नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. सचिव ने बताया कि यह बैठक आगामी 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से बुलायी गयी. उन्होंने सभी थाने के नोड़ल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आठ जुलाई तक सभी नोटिस को संबंधित पक्षकार को पहुंचाकर इसकी रिपोर्ट कार्यालय में समर्पित करें. थाने के गश्ती वाहन पर लोक अदालत से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार करें, जिन मामलों में चार्ज शीट लंबित है, उसमें शीघ्र चार्जशीट समर्पित करें. लोक अदालत में ज्यादा-से-ज्यादा वाद का निष्पादन हो, इसमें थाना का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने सभी अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर एकजुट होकर काम करने को कहा. बैठक अलग-अलग कोर्ट के पीठासीन पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है