जमुई. मई का महीना अभी शुरू ही हुआ है, अभी पहला सप्ताह भी समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन पहले हफ्ते में ही मई का महीना अपने प्रचंड रूप में आ गया है. गर्मी ऐसी है कि मानो घर से निकलने पर लोग झुलस जाएं. मई की शुरुआत में ही गर्मी ने ऐसा प्रचंड रूप धारण किया है कि यह पिछले पंद्रह सालों में मई का सबसे गर्म महीना बन सकता है. दरअसल मई की शुरुआत में ही पारा 40 डिग्री से ऊपर ही रह रहा है. आमतौर पर मई माह के आखिर में तापमान इतना ऊपर जाता था, लेकिन मई के शुरुआती चार दिनों में तापमान लगातार 40 के ऊपर बना हुआ है. महीने के पहले ही दिन तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चला गया था, जिसमें अब और वृद्धि होने की आशंका है. मौसम पूर्वानुमान की बात करें, तो रविवार का दिन मई महीने का सबसे गर्म दिन साबित हो सकता है. 05 मई को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो पिछले पंद्रह सालों में मई महीने का सबसे अधिकतम तापमान होना है. इससे पहले 28 मई 2014 और 28 मई 2017 को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.
अप्रैल में भी दिखा था गर्मी कहर, 42 डिग्री तक गया था पारा:
अप्रैल का महीना अमूमन गर्मी के मौसम को परवान पर लेकर जाने वाला महीना होता है. इस साल भी अप्रैल के महीने में गर्मी का कहर सामने आया था. इस साल 13 अप्रैल को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस चला गया था. एक दशक में इस अप्रैल महीने में गर्मी में भारी तेजी देखने को मिली है. अगर बात की जाये तो वर्ष 2017 में अप्रैल माह की शुरुआत में ही मौसम के तेवर तल्ख हो गए थे. पहला हफ्ता समाप्त होने तक 7 अप्रैल 2017 को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. इसके बाद तापमान में वृद्धि हुई और 11 अप्रैल 2017 का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12 अप्रैल 2017 को 40 डिग्री सेल्सियस तथा एक हफ्ते बाद 18 अप्रैल 2017 को पारा 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. महीने के अंत में भी गर्मी का यही हाल बना रहा था. वर्ष 2018 की शुरुआत भी बीते वर्ष की तरह ही हुई थी. पहले सप्ताह के अंत मे 7 अप्रैल 2018 को जमुई जिले का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा था. अगले दस दिनों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस के इजाफे के साथ 17 अप्रैल 2018 को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, 18 अप्रैल 2018 को 40 डिग्री सेल्सियस तथा 19 अप्रैल 2018 को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वर्ष 2018 में भी अप्रैल का महीना लोगों को तपाकर गया था. 2019 में महीने की शुरुआत ही प्रचंड गर्मी के साथ हुई थी तथा दूसरे हफ्ते के अंत मे 13 अप्रैल 2019 को पारा 39.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. जबकि महीने के अंतिम दिन 30 अप्रैल 2019 को पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा था. अप्रैल 2020 में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, अप्रैल 2021 में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, अप्रैल 2022 में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, जबकि अप्रैल 2023 में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है