Jamui News : सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप हो विद्यालय संचालन, अन्यथा कार्रवाई : डिप्टी निदेशक
एमडीएम डिप्टी डायरेक्टर ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
झाझा.
मध्याह्न भोजना योजना के डिप्टी निदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने नवीन प्राथमिक विद्यालय ललमटिया, मध्य विद्यालय बाराजोर, नव प्राथमिक विद्यालय धोबियाकुरा समेत अन्य कई विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, उपस्थिति पंजी, बच्चों को मिलने वाले भोजन के अलावा अन्य जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधन जैसे खेल सामग्री, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली-पंखा आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया. धोबियापकुरा विद्यालय में बच्चों के साथ प्रार्थना में भी भाग लिया. बाराजोर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए प्रधानाचार्य के साथ-साथ शिक्षकों को इसे लेकर ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय संचालन को लेकर सरकार द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गयी है उसका शत-प्रतिशत अुनसरण हो अन्यथा कार्रवाई का भागी बनना पड़ेगा. इस दौरान साधनसेवी संतोष कुमार मंडल व शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है