पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे मिस्त्री को लगा करंट, गिरकर हुआ घायल, पटना रेफर
सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में रविवार को पोल पर चढ़कर बिजली फॉल्ट ठीक कर रहे मिस्त्री करेंट की चपेट में आकर गिरकर घायल हो गया.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में रविवार को पोल पर चढ़कर बिजली फॉल्ट ठीक कर रहे मिस्त्री करेंट की चपेट में आकर गिरकर घायल हो गया. लोगों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. घायल बिजली मिस्त्री सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय गोरेलाल राव बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवीनगर के समीप बिजली लाइन में कुछ फॉल्ट आ गया था. स्थानीय लोगों ने बिजली मिस्त्री गोरेलाल रावत को बुलाया. गोरेलाल ने विभाग को फोन कर बिजली को शटडाउन करवा कर पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक करने लगा. इसी दौरान अचानक बिजली चालू होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया और पोल से गिरकर घायल हो गया. सूचना मिलते ही विभाग के जेई दिग्विजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल मिस्त्री का हाल-चाल जाना. उसे बेहतर इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जेई दिग्विजय कुमार ने बताया कि शटडाउन होने के बाद किसी ने भी सप्लाई को चालू नहीं किया. उन्होंने बताया कि आस-पास से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से भी कभी-कभी हवा के जरीये करंट का झटका लगता है. गोरेलाल रावत के साथ भी यही हुआ है. फिलहाल घायल मिस्त्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है