हृदय रोग से बचने के लिए खान-पान पर दें विशेष ध्यान- डाॅ. कृष्ण कुमार
जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल पटना की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति जमुई, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से गुरुवार को सदर अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.
जमुई. जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल पटना की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति जमुई, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से गुरुवार को सदर अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. साथ ही सिविल सर्जन आफिस के सेमिनार हाॅल में पैनेल डिस्कसन (सीएमई)) का आयोजन किया. जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल, पटना के कैंसर विशेषज्ञ डाॅ हरि प्रसाद अचंति ने कहा कि जांच शिविर में सौ से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और आवश्यक परामर्श दिया गया. सुबह 10ः30 बजे से 2ः00 बजे तक आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, एसपीओ-2 और इको संबंधित अन्य जांच की गयी.
अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर ध्यान देते रहें- डाॅ हरि प्रसाद
कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ हरि प्रसाद अचंति ने कहा कि शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाने पर कैंसर के पूरी तरह से ठीक होने की संभावना रहती है. उन्होंने मरीजों से कहा कि वे अपने शरीर में हो रहे बदलाव पर ध्यान देते रहें और अगर कुछ भी खराबी मिले तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें. यूरोलाॅजी के चिकित्सक डाॅ शशि कुमार ने कहा कि पेशाब करने में लगातार हो रही दिक्कतों को हल्के में न लें और विशेषज्ञ चिकित्सक से दिखाएं. उन्होंने कहा कि पानी पीना शरीर के लिए जरूरी तो है, पर अत्यधिक पानी पीने से किडनी पर इसका प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका रहती है. इसलिए इसका ध्यान अवश्य रखें. हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. कृष्ण कुमार ने कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. धूम्रपान या तम्बाकू का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. जंक फूड न खाएं, संतुलित आहार लें, मांस, मछली, अंडा और मौसमी फलों का सेवन करें. अपनी जीवनशैली को नियमित रखें और रोजाना व्यायाम या टहलने की आदत डालें. अगर सांस लेने में दिक्कत हो, दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव आये तो विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें. इस दौरान सिविल सर्जन आफिस में आयोजित पैनल डिस्कसन (सीएमई) का आयोजन सदर अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी के साथ मिलकर किया गया. सीएमई में 50 से अधिक डाॅक्टर और स्वास्थ्य पेशेवर शामिल थे. मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डाॅ अरविंद कुमार माॅडरेटर की भूमिका निभा रहे थे. इस दौरान पैनेलिस्ट चिकित्सकों ने शिविर में आये चिकित्सकों से अपने अनुभव साझा किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है