Loading election data...

Jamui News : वाहन पार्क करने से मना करने पर चिकित्सा पदाधिकारी से दुर्व्यवहार

मामले को लेकर चिकित्सक ने विभाग व पुलिस को दी लिखित सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 7:48 PM

खैरा.

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध रूप से वाहन पार्क करने से रोकने पर वाहन मालिक ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया. इसे लेकर चिकित्सा पदाधिकारी ने घटना की लिखित सूचना स्वास्थ्य महकमे के वरीय पदाधिकारियों और पुलिस को दी. मामला गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब की है, जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में आयुष चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी अस्पताल में ही मौजूद थे. तभी थाना क्षेत्र के काश्मीर गांव निवासी नागेंद्र पंडित, पिता स्व. द्वारिका पंडित ने अस्पताल जाने वाले रास्ते पर अपने वाहन को पार्क कर दिया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रास बिहारी तिवारी ने बताया कि नागेंद्र पंडित ने उस रास्ते पर अपना वाहन लगा दिया, जिस रास्ते से एंबुलेंस व अन्य वाहन का आवागमन होता है. उसके वहां वाहन लगाने से वह रास्त बंद हो गया तथा इससे अस्पताल आने जाने वाले मरीजों को परेशानी ना हो इसे लेकर ही मैंने उससे अपना वाहन हटाकर उसे अस्पताल के दूसरे हिस्से में पार्क करने को कहा. उसे वाहन हटाने को बोलकर मैं कार्यालय में जाकर बैठ गया, तभी पीछे से वह गुस्से में मेरे कार्यालय में घुस आया तथा मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. हो-हल्ला सुनकर ड्यूटी पर तैनात गार्ड वहां आ गये और उसे पकड़ कर शांत कराया. चिकित्सक ने बताया कि अगर गार्ड द्वारा मेरी सुरक्षा नहीं की जाती, तो वह मुझ पर जानलेवा हमला कर देता. उन्होंने कहा कि अगर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो मैं अपना कार्य करने में असमर्थ हो जाउंगा. बताते चलें कि डॉ रास बिहारी तिवारी आयुष चिकित्सक के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के नोडल पदाधिकारी भी हैं. वहीं नागेंद्र पंडित के कई वाहन स्वास्थ्य विभाग में चलते हैं, इस कारण विभाग के कई अधिकारियों का हाथ उस पर है. —-

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मामले की जानकारी ली जायेगी. मामले में सत्यता पाये जाने के बाद इसमें कार्रवाई की जायेगी.

-डॉ कुमार महेंद्र प्रताप, सिविल सर्जन (जमुई)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version