Loading election data...

छात्राओं को डायरिया होने की सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम

कस्तूरबा विद्यालय का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:46 PM
an image

लक्ष्मीपुर. प्रखंड मुख्यालय से सटे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को डायरिया होने की सूचना मिलते ही सोमवार को मेडिकल टीम विद्यालय पहुंची व उनकी स्वास्थ्य की जांच की. जानकारी के अनुसार 20 से 25 छात्राएं डायरिया से पीड़ित हो गयी थी. इसकी सूचना मिलते ही रेफरल अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने छात्राओं की जांच कर दवा दी. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ डीके धुसिया ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने विद्यालय जाकर सभी की स्वास्थ्य जांच की है.

मेडिकल टीम पहुंची खैरा प्रखंड के बेला गांव

जमुई. विधायक श्रेयसी सिंह की सूचना पर सोमवार को सीएस डाॅ कुमार महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में मेडिकल टीम खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला गांव के तांती टोला पहुंची और डायरिया से पीड़ित लोगों की जांच की. विधायक ने बताया कि सोमवार को अपने लालकोठी स्थित निवास स्थल पर क्षेत्र से आये आमजनों से भेंट कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि बेला गांव में कुछ लोग डायरिया के चपेट में आ गये हैं तभी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने डायरिया प्रभावित क्षेत्र में जांच पड़ताल की और लोगों का इलाज किया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में डायरिया से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version