12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो, तो बीडीओ से मिलें: डीडीसी

उप विकास आयुक्त ने बरहट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, आम लोगों से संवाद कर जाना उनका हाल

बरहट. उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बुधवार को बरहट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वे सर्वप्रथम कार्यपालक सहायकों के कार्यों की जायजा लेने उनके टेबल पर पहुंचे, जहां इधर -उधर टेबल पर बिखरे पड़े कागजातों को देख संबंधित कर्मी को सही से रखने के निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने मनरेगा कार्यालय, संवाद कक्ष, स्वच्छता कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजना से संबंधित विभिन्न अभिलेख सहित पंजियों को खंगाला. प्रखंड कार्यालय परिसर के चारों ओर घूम-घूम कर जायजा लिया. वहीं कई जगहों पर साफ सफाई नहीं रहने से प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिये. बारी-बारी से सभी कार्यालय का निरीक्षण करते देख पदाधिकारी सहित कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल था. हालांकि निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुकुरझप डैम का जायजा लेने निकल पड़े. इसके बाद प्रखंड कर्मियों ने राहत की सांस ली .

आम लोगों से संवाद कर जाना हाल:

अपने विभिन्न कामों के लेकर प्रखंड कार्यालय आये आम लोगों से उप विकास आयुक्त ने संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार सभी लोगों के समुचित विकास के लिए कई जन कल्याणकारी योजना चला रही है. अगर योजनाओं के लाभ लेने में कुछ परेशानी होती हो, तो नि:संकोच प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलें. वहीं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड कार्यालय कोई भी लोग आवेदन देने आये, तो उनसे बातचित कर समस्या को निदान करें. योग्य लोगों को योजनाओं का मिले इसके लिए समय -समय पर जागरूकता अभियान चलाएं.

विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन:

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बरहट पंचायत के कुम्हरवा नदी घाट पहुंचे. जहां मनरेगा योजना अंतर्गत 19 लाख की लागत बने जन जीवन हरियाली पार्क का उन्होंने उद्घाटन किया. इसके बाद पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इसके बाद नौ लाख की लागत से बने एक आंगनबाड़ी केंद्र और 8 लाख 30 हजार की लागत से बने डब्ल्यूपीओ का निरीक्षण करने के बाद उद्धाटन किया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, सीओ मयंक अग्रवाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु सुधाकर, नाजिर रूपेश कुमार झा, बरहट पंचायत की मुखिया जितनी देवी, समाजसेवी बिट्टू यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें