श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक
साल 2025 में 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बलियो घाट के समीप श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.
झाझा. साल 2025 में 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बलियो घाट के समीप श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर गुरुवार को समाजसेवी श्यामदेव सिंह के नेतृत्व में एक बैठक किया गया. बैठक में मौजूद महाराज जयदेव जी महराज, रामबालक पांडेय समेत कई लोगों ने कहा कि यज्ञ की सफलता को लेकर हमलोग कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें 5100 कुमारी कन्याएं, सुहागिन महिलाएं मौजूद रहेंगे. जहां हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. उक्त यज्ञ में रासलीला, नृत्य, प्रवचन समेत कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मौके पर मुन्ना रावत, संतोष यादव, वरुण माथुरी, अरविंद यादव, सुनील कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है