बीड़ी मजदूरी बढ़ाने को लेकर बैठक

एक जनवरी से बीड़ी मजदूरों की मजदूरी 15 रुपये प्रति हजार बढ़ाने को लेकर रविवार देर शाम को बीड़ी व्यवसाई अनिल बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:42 PM

झाझा. एक जनवरी से बीड़ी मजदूरों की मजदूरी 15 रुपये प्रति हजार बढ़ाने को लेकर रविवार देर शाम को बीड़ी व्यवसाई अनिल बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बीड़ी व्यवसायी गोपाल बरनवाल ने कहा कि बीते 22 दिसंबर को भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. बैठक में प्रत्येक बीड़ी मालिकों को आगामी पहली जनवरी से बीड़ी मजदूरों की मजदूरी निश्चित तौर पर बढ़ानी है. यदि कोई बीड़ी मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी जायेगी तथा संघ की तरफ से भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर गुड्डू बंका, ललन बरनवाल, प्रफुल्ल चंद्र त्रिवेदी, अजय साह, नौशाद अंसारी समेत दर्जनों बीड़ी मलिक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version