झाझा-आसनसोल रेलखंड पर रहा मेगा ब्लॉक, दस घंटे तक ट्रेनों का नहीं हुआ परिचालन, परेशान रहे यात्री
दस घंटे तक ट्रेनों का नहीं हुआ परिचालन, परेशान रहे यात्री
प्रतिनिधि, झाझा. आसनसोल-झाझा सेक्शन के बीच ब्रिज नंबर 623 (मथुरापुर और नवापत्रा स्टेशनों के बीच) मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को अप-डाउन लाइन में 10 घंटे (06:00 बजे से 04:00 बजे तक) का ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि मेगा ब्लाॅक आवश्यक कार्य हेतु लिया गया और इसे लेकर पूर्व में ही सूचना दी गयी थी. उन्होंने कहा कि ब्लाॅक के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया. बताते चलें कि 10 घंटे तक ब्लॉक लिये जाने से झाझा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दूर दराज से आये लोग इस दौरान प्लेटफार्म पर इधर-उधर चहलकदमी करते रहे. रेलयात्री दिनेश ठाकुर, परशुराम ठाकुर, हरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, दिव्या देवी समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि हम सबों को आसनसोल जाना था, लेकिन मेगा ब्लाॅक के कारण हमलोग अपने गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच सके हैं और इधर-उधर भटक रहे हैं. यात्रीगण घंटा-दो-घंटा के बाद पूछताछ काउंटर पर पहुंच रहे थे और अपने ट्रेन के बाबत जानकारी मांग रहे थे. बताते चलें कि भीषण गर्मी रहने के कारण रेलयात्री को झाझा सहित अन्य स्टेशन पर काफी समस्या का सामना करना पड़ा.