खुदरा विक्रेता महासंघ के सदस्यों ने किया वनभोज

बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के सदस्य अपने वार्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बांका जिला के मंदार पर्वत पर वनभोज किया और एकजुटता का परिचय दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:20 PM

झाझा. बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के सदस्य अपने वार्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बांका जिला के मंदार पर्वत पर वनभोज किया और एकजुटता का परिचय दिया. व्यापारिक सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हमलोग एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए घूमने के लिए झाझा से बाहर जाते हैं. इस बार हमलोग मंदार पर्वत आये. मौके पर महासंघ के पूर्व मंत्री दयाशंकर प्रसाद उर्फ सोनू बरनवाल, उपाध्यक्ष रणधीर माथुरी, कार्य समिति सदस्य अनूप केसरी, सुभाष बरनवाल, रिंकू केसरी, कुणाल, पवन बरनवाल, राकेश कुमार, आशीष भारती, वेद प्रकाश समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version