जहाना खातून हत्या मामले में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
जिला स्थित झाझा थाना क्षेत्र के सतीपुर गांव निवासी दर्जनों ग्रामीण लोजपा नेता मो मोतीउल्लाह के नेतृत्व में जहाना खातून हत्याकांड मामले में डीएम अभिलाषा शर्मा को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की.
जमुई. जिला स्थित झाझा थाना क्षेत्र के सतीपुर गांव निवासी दर्जनों ग्रामीण लोजपा नेता मो मोतीउल्लाह के नेतृत्व में जहाना खातून हत्याकांड मामले में डीएम अभिलाषा शर्मा को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. आक्रोशित मृतका के भाई मो नियाज ने बताया कि मेरी बहन जहाना खातून को उसके शौहर ने अपने माता-पिता व भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी. इस मामले में अबतक पुलिस की जांच से संतोषजनक नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि जहाना खातून के पति मो गुलाम सहित उनके परिवार के लोग हत्या कर उसके शव को मायके स्थित घर के समक्ष रख कर फरार हो गये थे. इसे लेकर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है, लेकिन पुलिस अबतक सिर्फ एक नामजद अभियुक्तों को ही गिरफ्तार कर सकी है. ग्रामीणों ने डीएम से इस मामले में शामिल नामजद को कड़ी-सेकड़ी सजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है