शंटिंग के दौरान मेमू रैक हुआ बेपटरी

तेज आवाज से मची अफरा-तफरी

By Prabhat Khabar Print | June 10, 2024 10:14 PM

झाझा. झाझा-पटना मुख्य रेल लाइन के बगल की लाइन में शंटिंग के दौरान एक मेमूरैक बेपटरी होते हुए पटरी से बाहर निकल गयी. इस घटना से तेज आवाज आयी. इस कारण आसपास के लोग में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घटना स्टेशन के पश्चिमी भाग खलासी मुहल्ला बीके पास की है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अविलंब मेमू कारशेड व कंट्रोल को दी. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ सहायक कमांडेंट एचएन राम समेत कई अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू किया. जानकारी के अनुसार मेमूरैक मेमूकारशेड से निकलते हुए शंटिंग के लिए अपलाइन के बाहर की लूप लाइन में खड़ी होनी थी. लेकिन चालक की लापरवाही के कारण ट्रेन पटरी से आगे बढ़ गयी और भयंकर आवाज हुई. आवाज के साथ ही इंजन सह बोगी गड्ढे में लुढक गयी. तेज आवाज के कारण आसपास के लोग अपने घर को छोड़कर बाहर निकल गये. यह घटना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित खलासी मोहल्ला के करीब पोल संख्या 367/ 32-67 के बीच हुई है. गाड़ी के बेपटरी व पटरी से बाहर होने की सूचना पूरे खलासी मुहल्ला व रेलवे महकमा में आग की तरह फैल गयी. इसे लेकर दानापुर मंडल के उक्त मेमूरैक के चालक आदर्श अंतश ने बताया कि मेमूकार शेड में दो नंबर में गाड़ी खड़ी थी. शेड में प्रेशर बनाया गया. इस कारण हम गाड़ी लेकर आगे बढ़ गये. गाड़ी में ब्रेक नहीं लगा. इस कारण एक ही प्रेशर लगा हुआ था और ब्रेक फेल कर गया. घटना की सूचना पर वरीय पदाधिकारी राजेश कुमार, अशोक ठाकुर समेत बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये. घटना के बाबत दानापुर मंडल के वरीय अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल हम दानापुर में हैं. घटना की सूचना मिली है. इसकी जांच होगी. जांच उच्चस्तरीय टीम करेगी. जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा. इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है. मौके पर मौजूद आरपीएफ सहायक कमांडेंट ने बताया कि फिलहाल पटरी से बाहर हुए इंजन सह बोगी को काटकर अलग किया जा रहा है. बाकी सभी रैक को लौटाकर मेमूकारशेड ले जाने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version