पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अधिक से अधिक पौधे लगाने को लेकर लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:54 PM

झाझा. अतिसुदूर ग्रामीण इलाका नरगंजो क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया. इस दौरान वन विभाग व अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया. इस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों के अलावा छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रवि कुमार, फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह व वन विभाग कर्मी भरत शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों पौधे लगाये गये. फॉरेस्टर अनीश कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक जगह पर पौधरोपण किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरगंजो प्रांगण में भी पौधरोपण किया गया. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रयाग प्रसाद यादव, रवि रंजन कुमार, शिक्षिका पुष्पा कुमारी, बिंदु रानी सोरेन, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, सरोज कुमार हेंब्रम समेत अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम ने कहा कि एक-एक पौधे लगाना और उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है. आज लगाया गया पौधा कल की हरियाली है. इसी उद्देश्य से हमलोग इस क्षेत्र में पौधरोपण करवा रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाली पड़ी जगहों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करें, ताकि हमारी धरती हरी-भरी बन सके. मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version