11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधे लगाकर स्वस्थ जीवन का दिया संदेश

पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाना आवश्यक

चकाई. नया पौधा नया जीवन अभियान के तहत प्रभात खबर की ओर से सोमवार को चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में दो दर्जन पौधे लगाये गये. उपस्थित प्रबुद्धजनों ने प्रभात खबर की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए धरती को हरा-भरा बनाना आवश्यक है. लोगों ने कहा कि पेड़-पौधे हमें फल-फूल देने के साथ पर्यावरण को संतुलित रखते हैं. बेतरतीब तरीके से जंगलों के काटे जाने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने लगा है और इसका परिणाम दिखने लगा है. प्रभात खबर का यह अभियान काफी प्रशंसनीय व प्रेरणादायी है. हमें धरती को हरा-भरा रखने व पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए अपने दिवस विशेष पर पौधरोपण करना चाहिये और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इसे लेकर प्रेरित करना चाहिये. प्रभात खबर की इस मुहिम में प्रभारी प्राचार्य डॉ रविशंकर यादव, सचिव डॉ सुनील कुमार यादव, प्रो विद्यानंद यादव, प्रो चंद्रशेखर पंडित, बिनोद कुमार, शरदेंदु शेखर,कामेश्वर यादव, प्रमोद बाजपेयी, विजय कुमार, शिव शक्ति, अमरनाथ रजक, संतोष ठाकुर, राजीव कुमार, रमेश कुमार, नरेश चंद्र हैंबरम, रघुवंश राय, मुकेश कुमार, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें