9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याह्न भोजन योजना के उप निदेशक ने बच्चों को दिये सफलता के गुरुमंत्र

शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरुवार को मध्याह्न भोजन योजना के उप निदेशक बालेश्वर यादव ने गुरुवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मड़ैया पंचायत के दर्जन भर स्कूलों का औचक निरक्षण किया.

मध्याह्न भोजन योजना उप निदेशक ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण लक्ष्मीपुर. शिक्षा विभाग के निर्देश पर गुरुवार को मध्याह्न भोजन योजना के उप निदेशक बालेश्वर यादव ने गुरुवार को प्रखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मड़ैया पंचायत के दर्जन भर स्कूलों का औचक निरक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय नवकाडीह किया. इसके बाद उप निदेशक की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरवा, उच्च विद्यालय हिरंबा, नवीन प्राथमिक विद्यालय बेला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम मे उप निदेशक श्री यादव ने स्कूलों मे पठन-पाठन का स्तर व मध्याह्न भोजन योजना के साथ साथ स्कूलों की विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया. विद्यालय परिसर में शौचालय की साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था, मध्याह्न भोजन, एफएलएन किट एवं टीएलएम का नियमित उपयोग, वर्ग कक्ष, वउपस्थिति पंजी, शिक्षक की उपस्थिति पंजी, चावल का भंडारण, तथा किचन सहित स्कूलों के रंग-रोगन की जांच की गई. उप निदेशक ने इस मामले मे कड़े निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाठशाला में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की जांच की गई. उन्होंने एक शिक्षक की भांति बच्चों को हिन्दी व गणित के आरोही-अवरोही संख्या के बारे में बताया एवं उससे संबंधित प्रश्न भी पूछा. जिसका जवाब बच्चों ने बखूबी दिया. उप निदेशक बालेश्वर यादव ने भविष्य की कल्पनाओं को साकार करने के लिए बच्चों को कई गुरुमंत्र दिए. उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई में दिक्कत हो तो बेहिचक अपने शिक्षकों से जानकारी लेनी चाहिए. मौके पर उप निदेशक ने शिक्षको को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मध्याह्न भोजन योजना को मीनू के अनुसार संचालित करने तथा विद्यालय परिसर की साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिए. इस मौके पर जिला डीपीएम दीपक कुमार, प्रखंड साधन सेवी मध्याह्न भोजन राजीव मिश्रा नवीन प्राथमिक विद्यालय बेला की प्रधानाध्यापिका पुनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, नेहा, नरेंद्र यादव, सीता कुमारी, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार तांती, किशोर कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें