वज्रपात की तेज आवाज सुन चापाकल पर गिरकर अधेड़ की मौत
चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के नवादा गांव में बुधवार की संध्या वज्रपात की तेज आवाज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह पंचायत के नवादा गांव में बुधवार की संध्या वज्रपात की तेज आवाज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार नवादा गांव निवासी 55 वर्षीय सिताबी तांती घर के समीप स्थित चपाकल पर हाथ-पैर धो रहे थे. इसी दौरान कुछ दूर पर ही वज्रपात हो गया. वज्रपात की आवाज सुनने के बाद वे चापाकल पर ही गिरकर बेहोश हो गए. जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें घर ले जाया गया. लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो गई. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची एवं परिजनों से मामले की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि ठनका गिरने की आवाज सुनकर वे चापाकल पर गिर गए तथा हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई. इधर निधन के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है