सदर अस्पताल में सुविधाओं की कमियों को शीघ्र दूर किया जायेगा- मंत्री

केंद्रीय व राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:00 PM

जमुई. केंद्रीय व राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुरुष ओपीडी, महिला ओपीडी, इमरजेंसी कक्ष, सामान्य वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू, डायलिसिस सेंटर, दवा काउंटर, एक्स-रे सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के उपरांत मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय व राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि पहले के अपेक्षा सदर अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हुआ है. जो कुछ भी कमियां रह गयी हैं उसे भी जल्द दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जब से राज्य में एनडीए की सरकार आयी है तब से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है. मंत्री श्री गुर्जर ने बताया कि जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज का भी कार्य पूरा हो जायेगा. इससे जिले वासियों को बेहतर इलाज के लिए अन्य किसी और जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, विधायक श्रेयसी सिंह, डीडीसी सुमित कुमार, एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम पवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version