खैरा. सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने निवास स्थान पकरी में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित खैरा, जमुई और झाझा के कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. जनता दरबार में ग्रामीण विवाद, भूमि विवाद और सरकारी योजनाओं से जुड़ी परेशानियों को लेकर चर्चा हुई. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से बातचीत कर समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिन्हें जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा. इससे गांवों के विकास को गति मिलेगी और ग्रामीणों को लाभ होगा. मंत्री ने कहा कि मेरा लक्ष्य चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले का विकास करना है. मैं दिन-रात इस प्रयास में लगा रहता हूं और योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार काम कर रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है