18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ की लागत बनेगा महुगांय बानाडीह में विद्यालय भवन

प्रखंड के महुगांय बानाडीह में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण का कार्यारंभ मंगलवार को सूबे के विज्ञान प्रौद्योगिकी सह तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया.

सोनो. प्रखंड के महुगांय बानाडीह में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण का कार्यारंभ मंगलवार को सूबे के विज्ञान प्रौद्योगिकी सह तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया. इसको लेकर कार्यस्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर मंत्री सह स्थानीय विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया.

शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता- मंत्री

स्कूली छात्रा व बुजुर्ग ग्रामीण के साथ भवन निर्माण की आधारशिला रखने के उपरांत मंत्री श्री सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वहां शिक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ होना जरूरी होता है इसलिए शुरू से ही इलाके की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता रही थी. इसी के तहत दर्जनों उच्च विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त गांव तक किया गया ताकि छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण में कोई परेशानी न हो. उक्त भवन निर्माण हेतु स्थल चयन को लेकर ग्रामीणों में चल रहे मतभेद को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बैठक कर सभी की राय से एक सर्वमान्य स्थल का चयन किया गया है.

आठ माह के अंदर बन जायेगा भवन

ग्रामीणों की राय से ही सही जगह का चयन हुआ है. अब यह भवन छह से आठ माह के भीतर बनकर तैयार हो जायेगा. बताते चलें कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय भवन निर्माण की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दिया है. कार्यारंभ के अवसर पर विद्यालय के प्रधान सौरव कुमार सिंह, अनिल कुमार, अमर कुमार, जया कुमारी, राजलक्ष्मी, संजय यादव, गंदर विद्यालय के प्रदीप कुमार, सुनील कुमार सहायक शिक्षक, रविन्द्र सिंह, राकेश सिंह, कपिल सिंह, भगवान सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें