– शहर विकास की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण भी करेंगे मंत्री प्रतिनिधि, जमुई. बिहार सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन गुरुवार को सड़क मार्ग से जमुई आयेंगे. इस दौरान मंत्री कई विकास योजनाओं का शिलान्यास, भूमि पूजन, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. मंत्री सुबह 8:30 बजे पांड़ो बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जायेगा. इसके बाद सुबह 9:00 बजे पतनेश्वर चौक पर नागरिक उनका अभिनंदन करेंगे. इसके बाद मंत्री सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमिपूजन करेंगे. जमुई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि सुबह 9:30 बजे मंत्री वार्ड नंबर 01, खैरमा मोहल्ला में 73 करोड़ की लागत से बनने वाले सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा. इसके बाद मंत्री जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन के समीप स्थापित दिवंगत केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दोपहर 12:00 बजे मंत्री जमुई शहर स्थित बोधवन तालाब पहुंचेंगे और एक करोड़ की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे. मंत्री नितिन नवीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नव निर्मित घरों की चाबी लाभुकों को सौंपेंगे. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है