मंत्री नितिन नवीन ने खैरमा में किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन

बोधवन तालाब का एक करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:06 PM

जमुई. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को नगर क्षेत्र के खैरमा मुहल्ले में 73 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भूमि पूजन किया. इसके उपरांत मंत्री मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर पहुंचे और पूर्व मंत्री सह लोकप्रिय नेता स्व दिग्विजय सिंह उर्फ दादा की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान माननीय मंत्री ने मुख्यालय स्थित बोधमन तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि बोधवन तालाब का जीर्णोद्धार एक करोड़ से अधिक की लागत से कराया जायेगा और चारों तरफ पक्कीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही ताबाल से गाद निकाल कर खुदाई भी करायी जायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कराये घरों की चाबी लाभुकों को दी. इसके अलावा वे कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.

मंत्री ने पाड़ों दुर्गा मंदिर में माथा टेक की सूबे के विकास की कामना

लक्ष्मीपुर. भागलपुर से जमुई जाने के क्रम में सूबे के मंत्री नितिन नवीन का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पाड़ों बाजार में जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पाड़ों स्थित दुर्गा मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना कर सूबे की विकास की कामना की. मौके पर उनके साथ स्थानीय भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह मौजूद थी. इस दौरान युवा कार्यकर्ता बिपिन बरनवाल, पाड़ों मुखिया अमित कुमार निराला, भाजपा नेता ब्रजेश सिंह, उमेश दास, जीतेंद्र दास, अमोद सिंह, मुन्ना सिंह, डा बमबम पांडेय सहित दर्जन भर लोगों ने मंत्री नितिन नवीन व विधायक श्रेयसी सिंह का स्वागत किया. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी. पाड़ों के किसान महेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आंजन जलाशय इस क्षेत्र के लिए वरदान है. लेकिन वर्तमान में आंजन जलाशय का लाभ इस क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायकने किसानों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही आंजन जलाशय जाकर स्थिति का अवलोकन करेंगी और समस्या से निजात दिलाने का भरसक प्रयास करेंगी. मौके पर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, भाजपा नेता प्रकाश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह, सरपंच मनोज कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version