ई-रिक्शा की टक्कर से मासूम बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामनगर मुहल्ला के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने एक मासूम बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी.
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामनगर मुहल्ला के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने एक मासूम बच्ची को जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में मासूम बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची सदर थाना क्षेत्र के नारडीह गांव निवासी संजय साव की पुत्री श्रेया कुमारी बतायी जाती है. बताया जाता है कि बच्ची अपनी नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ला स्थित अपने नानी घर आयी थी. परिवार के सभी सदस्य जब घर में काम कर रहे थे. इसी दौरान बच्ची खेलने के लिए घर से बाहर निकल गयी और इस्लामनगर के समीप सड़क पार करने लगी. तभी एक तेज रफ्तार ई- रिक्शा अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. फिलहाल ई-रिक्शा की पहचान नहीं हो पाया है. बच्ची की मौत के परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है