Jamui News : नाबालिग को बंधक बनाकर तीन घंटे बेरहमी से पीटा, रेफर
पुराने विवाद में घटना को दिया अंजाम
झाझा (जमुई). थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में अभिभावकों ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ गांव के ही एक आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक पर तीन घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल किशोर की पहचान केशोपुर गांव निवासी मनोज यादव के छोटे पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. घायल के पिता ने बताया कि रात्रि में लगभग दो बजे आंधी- तूफान के कारण बिजली नहीं थी. मेरा बेटा लघुशंका करने के लिए घर से निकला. तभी गांव के आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक शत्रुघ्न यादव मेरे बेटे को पकड़कर घर में बनी आइसक्रीम फैक्ट्री ले गया. उसे रस्सी से बांधकर अपने एक सहयोगी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया. जब सुबह घर के लोग सुमन की खोजबीन करने लगे, तो पता चला कि वह फैक्ट्री में बंद है. पहुंचने पर उसे रस्सी से खोलकर मुक्त करवाया. उन्होंने बताया कि शत्रुघ्न अक्सर अपनी गाड़ी मेरे घर के दरवाजे के पास ही लगा देता है. इससे हमलोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इसी बात को लेकर हमेशा विवाद करता रहता है. पुराने विवाद को लेकर ही मेरे बेटे के साथ बंधक बनाकर मारपीट की. घायल नाबालिग लड़के ने बताया कि रात्रि में मुझको पकड़कर शत्रुघ्न आइसक्रीम फैक्ट्री में ले गया. उसके बाद उसने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मुझे तीन घंटे तक लाठी-डंडा से पीटा. चिकित्सक डॉ नौशाद ने घायल किशोर को खतरे से बाहर बताया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामले के छानबीन की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है