21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिद्धौर प्रखंड में नाबालिग चला रहे ट्रैक्टर व टोटो

कई माह से सड़क दुर्घटना में हो रहा इजाफा, सड़क सुरक्षा को ताक पर रख नियम की उड़ायी जा रही धज्जियां

गिद्धौर. सरकार के सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रयासों के बावजूद इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. खासकर इन दिनों सड़कों पर ट्रैक्टर व टोटो वाहन का नाबालिक चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से परिचालन का सिलसिला यहां जारी है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के आसपास के इलाके में कुछ माह में सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है, स्थिति यह है की नाबालिक चालकों के द्वारा महज गाड़ी ही नहीं चलाया जाता बल्कि उनके एक हाथ में फोन और एक हाथ में गाड़ी की स्टेयरिंग होता है, जिसे थाम कर वो सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं, वहीं व्यस्त सड़कों पर भी ये चालक एक दूसरे के वाहन से ओवरटेक करने में लगे रहते हैं. जबकि नाबालिग के द्वारा वाहन चलाने पर पूर्णतः पाबंदी है एवं पकड़े जाने पर कठोर दंड का प्रावधान है. बताते चलें कि पिछले एक माह के अंदर जिले भर में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं.

कहते हैं ग्रामीण:

इधर सड़क सुरक्षा एवं सड़कों पर वाहनों के आवागमन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण राहगीर अर्जुन यादव, दरोगी पासवान, मनोज यादव, अरविंद सिंह, विजय राम सहित दर्जनों लोग बताते हैं कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण सड़क पर टोटो, टेंपो व ट्रैक्टर के नाबालिग चालकों द्वारा मनमाने तरीके से गाड़ी चलाने से दुर्घटना का ग्राफ इन दिनों बढ़ता जा रहा है. अमूमन 14 से 16 साल के नाबालिग को ट्रैक्टर या टोटो वाहन चलाते सड़कों पर देखा जा सकता है. इधर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में गंभीरता से विचार कर ऐसे नाबालिग चालकों पर नकेल कसने को लेकर समुचित कार्रवाई की मांग की है. ताकि सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel