बदमाशों ने आइसक्रीम विक्रेता को पीटकर किया घायल
महाराजगंज चौक के समीप की पिटाई
जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के महाराजगंज चौक के समीप शनिवार की देर शाम मामूली विवाद में बदमाशों ने एक आइसक्रीम विक्रेता को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायल नगर परिषद क्षेत्र के थाना चौक मुहल्ला निवासी नरेश रावत के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि मैं आइसक्रीम बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. शनिवार की देर शाम आइसक्रीम बेचने जब मैं महाराजगंज चौक के समीप पहुंचा, तो कल्याणपुर मुहल्ला के कुछ बदमाश युवक आइसक्रीम का वाहन हटाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी, जिससे मैं घायल हो गया. उसने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों का नाम नहीं जानता हूं, लेकिन सभी कल्याणपुर मुहल्ला का निवासी है, इतना पता है. घायल द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कलयुगी पुत्र ने मां को पीटकर किया घायल: जमुई.
सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव में कलयुगी पुत्र ने मां को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. घायल महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया गया. घायल भजौर गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह की 55 वर्षीय पत्नी रानी देवी ने बताया कि पुत्र रौशन कुमार हमेशा घरेलू विवाद में मेरे साथ मारपीट करता है. बहू मुन्नी देवी मुझे घर से निकालना चाहती है. इसी बात को लेकर वह अक्सर मेरे साथ गाली-गलौज करती है. शनिवार की देर शाम भी बहू ने गाली-गलौज किया. इसका विरोध करने पर पुत्र और बहू ने लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है