बदमाशों ने राजमिस्त्री को पीटकर किया घायल

नगर परिषद क्षेत्र के नीमा रंग मुहल्ला के समीप बीते गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक राज मिस्त्री को पीटकर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:23 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के नीमा रंग मुहल्ला के समीप बीते गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने एक राज मिस्त्री को पीटकर घायल कर दिया. जिसे परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल राजमिस्त्री नीमा रंग मुहल्ला निवासी श्याम किशोर सिंह के पुत्र मकेश्वर सिंह ने बताया कि मैं राजमिस्त्री का कार्य करता हूं. गुरुवार की देर शाम इंदपे गांव से काम कर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान गैस गोदाम के समीप नीमा रंग मुहल्ला निवासी सुमित सिंह, अमित सिंह सहित अन्य युवक द्वारा बेवजह मेरे साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान मेरे पॉकेट में रखा नौ हजार रुपये नगदी भी छीन लिया. इसके उपरांत मैं किसी तरह भागने में सफल रहा और घर आकर परिजन को घटना की जानकारी दी. इलाज के बाद चिकित्सक ने राजमिस्त्री की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version