Loading election data...

मटिहाना से लापता बालक चकाई मोड़ से बरामद

थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना गांव से लापता हुए बालक को सोनो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में चकाई मोड़ से सकुशल बरामद कर उसके परिवार सदस्य को सुपुर्द कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:55 PM

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के मटिहाना गांव से लापता हुए बालक को सोनो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे में चकाई मोड़ से सकुशल बरामद कर उसके परिवार सदस्य को सुपुर्द कर दिया. पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के मटिहाना निवासी मो निजामुद्दीन ने पुलिस को अपने पोता मो फैजान उर्फ साजिद के लापता होने की सूचना दी थी. प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचाने के बाद एसआई विशाल कुमार सिंह व सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से सूचना संकलन करने के आधार पर खोजबीन करते हुए लापता बालक को महज दो घंटे के अंदर चकाई मोड़ से सकुशल बरामद कर लिया. आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरामद बच्चे को उसके परिवार सदस्यों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर बताया गया कि बीते 18 सितंबर बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे फैजान घर से मटिहाना चौक के लिए निकला था जहां से वह अचानक गुम हो गया. दोपहर तक उसके घर नहीं लौटने पर परिवार सदस्य उसकी खोजबीन करने लगे. पूरी रात खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तब दूसरे दिन गुरुवार को फैजान के दादा मो निजामुद्दीन ने सोनो थाना में आवेदन देकर फैजान के गुम होने की सूचना दी. झाझा पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा मटिहाना पहुंचे और चौक व रास्ते के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ किया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस को ज्ञात हो गया बालक बटिया की ओर गया है. पुलिस उसी दिशा में अपनी खोज को आगे बढ़ाया. इसी बीच अन्य स्रोत से पुलिस को जानकारी मिली कि चकाई मोड़ पर एक बालक टायर मरम्मत वाले दुकान पर रात से ही देखा गया है. प्राप्त सूचना के बाद पुलिस चकाई पहुंची और फैजान को सकुशल बरामद कर वापस मटिहाना लाकर परिवार को सौंप दिया. पुलिस द्वारा कार्रवाई की मॉनीटरिंग खुद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बालक चकाई के दुलमपुर स्थित अपने नानी घर जाने के लिए निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version